BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मैया की जात लगाने के लिए निकला परिवार

Vision Live/Dankaur 
नगरकोट हिमाचल प्रदेश जात लगाने गए परिवार दिनांक 1 /9/2024 को उठाया नौ देवी दर्शनों का बीड़ा।  दिनांक 1 सितंबर को रात्रि में जागरण कराया दिनांक 2 सितंबर को सुबह 9:15 बजे निकासी ग्राम खेड़ा चामुंडा मैया पर की पूजा अर्चना व पथवारी पूजन नंदकिशोर पुत्र धर्मपाल प्रजापत निवासी ग्राम ठसराना गौतमबुद्धनगर। मां भगवती के प्रसाद चढ़ाने दूर-दूर से व   बाहर से आई महिला भक्तों को  4 सितंबर से दिनांक 8 सितंबर तक प्रसाद के लिए व्यवस्था रहेगी  । नौ देवी दर्शन करके होगी वापसी इसके बाद मां भगवती का जागरण 12 सितंबर व 13 तारीख को भंडारा संपन्न होगा ,जिसमें एक ही परिवार के लगभग 20 /22/ भक्तों द्वारा पूजा व भंडारा होगा संपन्न।