BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर मकनपुर संपर्क मार्ग का शुभारंभ


दनकौर-मकनपुर मार्ग को अब बनाया जाएगा 07 मीटर चौड़ाई का बेहतरीन कनेक्टिविटी रोड, 32 करोड रुपए की धनराशि से होगा निर्मित
Vision Live/Greater Noida 
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कस्बा दनकौर पहुंचकर 32 करोड रुपए की धनराशि से बनने वाले 07 मीटर चौड़ाई के दनकौर से मकनपुर संपर्क मार्ग का आज शुभारंभ किया।  इस मौके पर लोक निर्माण विभाग, जनपद गौतमबुद्धनगर की अधिशासी अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा और अवर अभियंता  बीपी सिंह,  अरविंद्रपाल सिंह, शुभम आदि अधिकारी दनकौर नगर चैयरमैन श्रीमती राजवती देवी,    प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया भी मौजूद रहे। उपरोक्त मार्ग को बनवाए जाने के लिए क्षेत्रवासी विगत कई वर्षों से मांग कर रहे थे। यह संपर्क मार्ग हरियाणा राज्य को जोड़ने वाला मार्ग है, जिससे ग्राम सलारपुर, मूंज खेड़ा, बल्लू खेड़ा, डेरिन खूबन, फतेहपुर अट्टा, मोमदीपुर, लतीफपुर, मकनपुर खादर, मकनपुर बांगर, जहानाबाद, कादलपुर, रामपुर खादर आदि लगभग दर्जनों ग्रामों के लोग लाभान्वित होंगे। 
               इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि विकास के लिए सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिससे आवागमन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है। जनता से जो वादा किए गए हैं, उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में सजग और गंभीर है। जेवर विधायक  धीरेन्द्र सिंह ने सड़क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।