मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर
गंगा और यमुना जैसी नदियों को निर्मल और साफ सुथरा बनाए जाने के अभियान के साथ ही अब हिंडन बचाओ अभियान शुरू हो गया है। सहारनपुर से शुरू होकर गौतम बुद्ध नगर में यमुना नदी में समाहित होने वाली हिंडन नदी को साफ सुथरा बनाए जाने के अभियान में हिंदू युवा वाहिनी गौतम बुद्ध नगर के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान कूद गए हैं।
हिंदू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ,गौतमबुद्धनगर में बहने वाली हरनंदी यानी हिंडन नदी की दुर्दशा के बारे में को मुख्यमंत्री अवगत कराया है । हिंडन बचाओ अभियान को गति देने में जुटे हुए गौतमबुद्धनगर हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने "विजन लाइव " को बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महंत योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि किस प्रकार ग्रेटर नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर में हरनंदी नदी( हिंडन) को भी पुनर्जीवित किया जा सकता है? जिसमें हिंडन रिवर फ्रंट आकर्षक निर्माण किया जा सकता है। हिंडन नदी एक सहायक नदी है ,इसका उद्गम सहारनपुर से होकर ग्रेटर नोएडा यमुना नदी में मिल जाता है। इसमें बढ़ते प्रदूषण के कारण ऑक्सीजन की मात्रा घटती जा रही है। नदी में बढ़ता कॉलोनी का अतिक्रमण व औद्योगिक इकाइयों का कचरा मैला करता है। नदी को साफ सुथरा और निर्मल बनाते हुए क्षेत्र में हरित घना वन क्षेत्र व सामाजिक संगठनों द्वारा वृक्ष रोपण जिले का वायु प्रदूषण भी कम होगा और इसको एक टूरिज्म क्षेत्र भी बना सकते हैं। गाजियाबाद की सीमा से गौतम बुद्ध नगर यमुना क्षेत्र तक एक अच्छा बेहतर वोट का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा । इससे जिले में एकयूआई स्तर भी घटेगा जिससे क्षेत्र में आम जनमानस के स्वास्थ्य में सुधार होगा। यही नही नदी में हो रही अतिक्रमण कॉलोनाइजरों पर भी रोक लग सकेगी।