विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन की नई टीम ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शपथ ग्रहण की। इस मौके पर मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह रहे। जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी बहरपाल सिंह और अतुल कुमार व उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव भी मौजूद रही। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आपका प्रयास गरीबों की मदद कर उनकी भावना के अनुरूप न्याय दिलाने का होना चाहिए तथा लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। बार एसोसिशन के सभी पदाधिकारी लोगों के विश्वास पर खरा उतरें।