BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में हिंदी भाषा के प्रति प्यार को दर्शाया


Vision Live/Greater Noida 

ग्रेटर नोएडा, स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर प्री-प्राइमरी के छात्रों ने हिंदी भाषा के प्रति अपने प्यार को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। समारोह की शुरुआत प्री-प्राइमरी के बच्चों द्वारा वर्णमाला पढ़ने के साथ हुई। छोटे बच्चे उत्साहपूर्वक हिंदी वर्णमाला का पाठ करते हुए अपनी भाषा की प्रारंभिक समझ को प्रदर्शित करते नजर आए। छात्रों ने रेत से अक्षर बनाने की क्रियाकलाप में भाग लिया। इस संवेदी गतिविधि ने उन्हें हिंदी लिपि सिखाने के साथ-साथ सीखने की प्रक्रिया को मजेदार और इंटरैक्टिव बना दिया।

जी.डी. गोयंका स्कूल में में हिंदी दिवस का समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसने छात्रों के बीच हिंदी भाषा और संस्कृति के महत्व को उजागर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणु सहगल  ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा विविध गतिविधियों ने न केवल रचनात्मकता और सीखने को बढ़ावा दिया, बल्कि पूरे स्कूल समुदाय को एकजुट करने का काम भी किया। शिक्षकों और छात्रों ने अपनी भाषाई धरोहर पर गर्व व्यक्त किया, जिससे यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया।