BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गुड वर्क:-- दनकौर पुलिस ने मात्र 8 घंटे में ही ढूंढ निकाला लापता छात्र

Vision Live/Dankaur 
दनकौर पुलिस ने मात्र 8 घंटे में ही ढूंढ निकाला लापता छात्र। दनकौर कोतवाली प्रभारी  मुनेंद्र सिंह और कस्बा चौकी प्रभारी आशीष यादव व उनकी टीम के अथक प्रयास से लापता छात्र को राजस्थान से शकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस की ततपरता की सराहना करते हुए छात्र के परिजनों और अन्य ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहनाकर दनकौर पुलिस का अभिवादन किया गया. लोगों का कहना है कि दनकौर पुलिस द्वारा उन्हें छात्र को वापस लाने का भरोसा दिलाया गया था और इसके बाद केवल 8 घंटे में ही उसे तलाश कर लिया गया है। लापता छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों में दनकौर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की है।