Vision Live/Greater Noida
प्रमुख शिक्षाविद ब्रजलाल वर्मा का तर्पण 30 सितंबर-2024 को करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। दिवंगत शिक्षाविद ब्रजलाल वर्मा के पुत्र व पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन , गौतमबुद्धनगर संजीव वर्मा एडवोकेट उनके पिता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षकं संघ नेता स्वर्गीय श्री ब्रज लाल वर्मा जी का प्रमुख सिद्धांत सबको शिक्षा सबको काम तथा धर्मनिरपेक्षता, सर्वजातीय विकास की बात प्रखरता से करते रहे थे। मुख्यतया पिछडे वर्ग , अनुसूचित जाति , जाति , आर्थिक कमजोर के लिए सामाजिक न्याय के लिए काम किया और उनकी विचारधारा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट से प्रभावित रही थी। गौतमबुद्धनगर के तिलपता करणवास गांव में भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज मे प्रधानाचार्य के पद को सुशोभित किया था। इस बार उनका तर्पण 30/09/24 को करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी।