BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर में अतिथि-व्याख्यान

विजन लाइव/ दनकौर 
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में सेल्फ इन्हांसमेन्ट: सेल्फ ग्रोथ टू ऑर्गनाइजेशनल ग्रोथ विषय पर एक अतिथि-व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ कॉलिज के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 मृदुला शर्मा ने मुख्य-वक्ता के रुप में मनोविज्ञान के व्यावहारिक प्रयोग से सम्बंधित विषय को विस्तारपूर्वक समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव रजनीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स ने मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता प्रो0 मृदुला शर्मा को बुके, शॉल एवं स्मृति चिह्रन देकर उनका रस्मी-स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँँ सरस्वती वंदना स्वागत - गान एवं कृष्ण-भजन से हुआ जिसे छात्रा खुशी शर्मा ने प्रस्तुत किया। महाविद्यालय-सचिव रजनीकांत अग्रवाल ने प्रो0 मृदुला शर्मा का स्वागत करते हुये छात्र-छात्राओ से आग्रह किया। कि वो व्याख्यान से सीख लें एवं स्वयं की पहचान बनाने हेतु कृत संकल्प हों। प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स ने विषय पर प्रकाश डालते हुये जीवन-पद्धति के 3 नियम-उम्र, अनुभव एवं योग्यता के बारे में समझाया। तत्पश्चात् कार्यक्रम की मुख्य-अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो0 मृदुला शर्मा ने स्वयं को निखारने के साथ ही स्व-लक्ष्य को संगठन-लक्ष्य बनाने हेतु व्यक्तित्व के लिये आवश्यक स्व-साक्षात्कार, आदर्श प्रतिमान, सकारात्मक सोच, संचार एवं संवेदनात्मक-बुद्धि पर उदाहरण सहित अत्यंत ही ज्ञानवर्द्धक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम को कला-विभागाध्यक्ष डॉ0 देवान्द सिंह ने भी संबोधित किया। वही डॉ0 शिखा अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के प्रति अपने विचार रखे। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स ने प्रो0 मृदुला शर्मा को महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का अत्यंत सुन्दर मंच-संचालन महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता ने किया जिन्होने मुख्य वक्ता प्रो0 मृदुला शर्मा के बहुआयामी व्यक्तित्व को अत्यंत ही सार्थक के रूप प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष शशी नागर (बी0बी0ए0/बी0सी0ए0), अमित नागर (बी0एस0सी0), डॉ0 रश्मि जहॉ (बी0एड0), डॉ0 प्रीति रानी सैन (बी0कॉम0) के साथ ही अन्य प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं में चंद्रेश कुमार त्रिपाठी, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अजमत आरा, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 नाज प्रवीन, डॉ0 रेशा, डॉ0 कोकिल अग्रवाल, डॉ0 अनुज कुमार भडाना, डॉ0 राजू उर्फ पिन्टू, डॉ0 राघव, इन्द्रजीत सिंह, महीपाल, कु0 काजल कपासिया, सुनीता शर्मा, डॉ0 नीतू सिंह, सुशील कुमार, कुशल पाल, अखिल कुमार, कार्यालय प्रभारी अजय कुमार, पुनीत कुमार गुप्ता, राम किशन एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।