BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिलासपुर में ओपन जिम की सौगात मिली

प्रतिनिधि संजय भैया ने नगर पंचायत बिलासपुर की तरफ़ से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर का आभार जताया
Vision Live/Bilaspur 
गौतमबुद्धनगर के बिलासपुर कस्बे में ओपन जिम की सौगात मिल गई है। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर  के सौजन्य से और बिलासपुर चेयरमैन प्रतिनिधि संजय भैया के प्रयास से क़स्बा बिलासपुर में  तालाब के किनारे ओपन जिम का शुभारम्भ हुआ।  बिलासपुर चेयरमैन  श्रीमती लता चौधरी के पति व प्रतिनिधि संजय भैया ने बताया कि कस्बे में ओपन जिम की मांग लंबे अरसे से नगरवासियों के द्वारा की जा रही थी। नगर निकाय चुनाव के दौरान भी इस मांग को प्रमुखता से नगरवासियों ने रखा था। बिलासपुर में ओपन जिम की इस मांग को राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के समक्ष रखा गया, तो उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए सौगात बिलासपुरवासियो को दे दी।  प्रतिनिधि संजय भैया ने नगर पंचायत बिलासपुर की तरफ़ से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर का आभार जताया है।