Vision Live/Noida
नोएडा क्षेत्र के गांव सलारपुर क्षेत्र के सम्मानित लोगों का सम्मान भी किया। स्वतंत्रता आंदोलन के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा पूरे सलारपुर भंगेल मे निकाली गई और लोगों को जागरूक किया। देश भक्ति के गीत गाए गए और पूरे रास्ते पर फूलों की वर्षा हुई । क्षेत्र के प्रमुख लोगों में पंकज अवाना, ग्रेटर नोएडा से रूपचंद मुनीम जी, गजेंद्र रैकवार, छत्रपाल , गिझाड़ के प्रधान शर्मा जी, खोदना से अमरजीत चौधरी, हाजीपुर गांव से रेसपाल आदि करीब सैकड़ो की संख्या में लोग थे। स्कूली बच्चे थे जिन्होने की बहुत अच्छा कार्यक्रम किया। इस मौके पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष (प्रमुख समाजसेवी) सुखबीर सिंह आर्य और अशोक भाटी ने भी पूरी मेहनत से पदयात्रा का संचालन किया और हजार लोगों के बीच में तिरंगा झंडा फहराया गया जो कि इस बात का प्रतीक है कि हमारे देश की आजादी बहुत बलिदान देने के बाद में मिली वह जब ही सुरक्षित रह सकती है जब इस देश का किसान मजदूर आबाद होगा और किसी के साथ में कोई भेदभाव नहीं होगा।