Vision Live/Dankaur
सरस्वती शिशु मन्दिर दनकौर में हरियाली तीज का कार्यक्रम मनाया गया। प्रधानाचार्यं देव दत्त शर्मा ने बताया कि हरियाली तीज के कार्यक्रम की प्रमुख श्रीमति नीतू सिंह रही आ मेंहदी प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, 16 श्रृंगार प्रतियोगिता तथा कुछ खेलों के साथ तीज के गीतों के साथ डांस किया। कु सपना ,कु वंशिका ,कु भावना ,श्रीमति विनीता के सानिध्य में बच्चों ने खान पान की स्टॉल लगाकर सामान बेचना सीखा। इस कार्यक्रम में दनकौर शहर की लगभग 42 महिलाओं ने भाग लिया। बहिनो के इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति नूतन शर्मा रहीं और सभी ने बहुत बहुत आनंद के साथ तीज मनाई।