विजन लाइव /दादरी
छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को समाजवादी अनुसूचित जाति के प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरवीर प्रधान के नेतृत्व में रेलेवे रोड दादरी पर सदस्यता भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ो लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा शासन काल में दलितों, पिछड़ों, वंचितों और शोषितों पर अत्याचार हो रहे हैं। भाजपा दलित और पिछड़ों को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को भी खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा दलित, पिछड़े, वंचितों, के हितों के लिए संघर्ष किया है और उन्हें उनके अधिकार दिलाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली और उन्हें सम्मान देने वाली पार्टी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निरंतर दलित पिछड़ा वंचित और शोषितों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से अमन नागर, दिनेश बाल्मीकि, रिजवान हैदर, अनीस अहमद, अनूप तिवारी, प्रमोद सभासद, सुमित भारती मेंबर, प्रदीप, जयप्रकाश बाल्मीकि, संतोष आदि मौजूद रहे।