BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बड़ी खबर:-- गुस्साए ग्रामीणों ने आपूर्ति ठप्प कर दनकौर बिजली घर को घेरा

Vision Live/Dankaur 
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर विद्युत उपकेंद्र दनकौर को गुस्साए हुए लोगों ने बंद कर दिया है। बताया गया है कि अटटा  गुजरान  व गुनपुरा के लोगों के द्वारा पिछले तीन दिन से सलारपुर बिजली घर खराब होने के कारण दनकौर विद्युत उपकेंद्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है , जिसमें बुरी तरह से चिल्लाती हुई गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। इन लोगों के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में भी बिजली घर को पूरी तरह से बंद किए हुए हैं । इन लोगों की मांग यह है कि जब तक हमारे गांव की बिजली पूरी तरह से चालू नहीं की जाती है तब तक हम दनकौर उपकेंद्र को पूरी तरह से बंद करके रखेंगे। इसमें इन लोगों को किसान नेताओं का भी साथ है। जहां सुबे के मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे,  शहरी क्षेत्र में 12 घंटे बिजली को पूरी तरह से चालू करने के आदेश करते हैं, वही बिजली विभाग के कुछ चुनिंदा अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाते हैं । जिसमें सभी बिजली उपकेंद्रों पर तैनाद संविदा कर्मचारी एक मोटी कमाई का हिस्सा बने हुए हैं । ऐसा ही सिलारपुर बिजली घर पर तैनात रवि नामक व्यक्ति संविदा कर्मचारी है, जो उसके खिलाफ भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है,जो इसमें भी लिप्त है।  आज सुबह से ही दनकौर क्षेत्र की बिजली पूरी तरह से ठप है और लोग बिजली घर पर डेरा जमाए हुए हैं। इस मामले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर दनकौर क्षेत्र के लोग इस भीषण घर में बिजली ने आने के कारण बिलबिलाए हुए हैं।