विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
कार्यकारिणी द्वारा किए गए अवैध चैम्बर आवंटन व पात्र अधिवक्ताओं को चैम्बर न देने के विरोध में जनपद न्यायालय परिसर में एक धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन था। धरने की अध्यक्षता बार के वर्तमान उपाध्यक्ष नरेंद्र कोंडली ने की और निर्णय लिया गया कि कल पूर्व की भाति फ़र्जी ड्रा निरस्त होने तक धरना जारी रहेगा। धरना स्थल पर मौजूद रहने वालो में पूर्व अध्यक्ष राजीव तोंगड ,पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी (बोड़ाकी) अलबेल भाटी पूर्व अध्यक्ष परविंदर भाटी पूर्व सचिव प्रमोद सुनपुरा,सरदार बंसल ललित शर्मा ,गजराज नागर, ऋषि टाइगर ,पूर्व शासकीय अधिवक्ता श्याम सिंह चौधरी, अजीत नागर रजत शर्मा ,विपिन भाटी ,रश्मि प्रभा ,नीरज, मनोज यकूदपुरिया ओपी साकीपुर ,जितेंद्र साकीपुर ,ओमप्रकाश मधुर चेयरमैन ,ओमप्रकाश रामनेर,विनीत यादव अजय यादव, उपेन्द्र यादव ,अजय रावल, सतेंद्र रावल ,अनुज नागर, विपिन हतेवा, वीरेंद्र हबीबपुर ,शिवा शर्मा ,शशांक गौड़, मोनू शर्मा, असलम ख़ान ,सूरज सिंह ,कुलदीप ,निधि शर्मा, अंजना शर्मा ,शिमला सागर ,शरद मिश्रा ,गौरव ,अजीत नागर ,उधम तोगड ,देवराज नागर ,ज्योति भडाना, नीलम वर्मा व भारी संख्या में चेंबर विहीन साथी अधिवक्ता मौजूद रहे। आगे की रणनीति के लिए कल बुधवार को सभी साथी अधिवक्ता धरना स्थल पर अग्रिम कार्यवाही पर सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे ।