विजन लाइव/ दनकौर
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की शिशु शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ियाबाद विभाग की विभागीय खेल कूद प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मन्दिर दनकौर की खेल कूद प्रतियोगिता श्री द्रोणाचार्य डिग्री कॉलिज दनकौर में संपन्न हुई। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करनेवाले संभाग निरीक्षक डॉ राजीव फोगट तथा विभाग प्रमुख प्रकाश वीर द्रोणाचार्य डिग्री कॉलिज की उप प्रचार्या डॉ रश्मि गुप्ता ने पुष्पार्चन किया। प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा आगन्तुको का परिचय कराया पुरस्कार वितरण की घोषणा विभाग शरीरिक प्रमुख राम ने की ललित कोच तथा निर्णायक मंडल मे शिव दत्त शर्मा, कृष्ण पाल, ललित जी रहे। BDRD सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह ने सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया। दनकौर मे आने पर स्वागत किया। कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मन्दिर दनकौर की टीम प्रथम स्थान पर रही कनोजा की खो खो की टीम भी प्रथम स्थान पर रही है। बेड मिंटन दोड (100--200--400--600- मीटर) की हुई कुश्ती ऊँची कूद लंबी कूद आदि प्रतियोगिता हुई। सभी खिलाडियो को पुरष्कार ग्लोबल न्यूज़ चैनल के संपादक ओम प्रकाश गोयल, डिग्री कॉलेज के पी टी आई अमित नागर प्रधानाचार्य कृष्ण पाल, शिव दत्त, श्रीराम भूल शर्मा, विजेंद्र शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, ज्ञान प्रकाश शर्मा, नीतू, विनीता, नूतन शर्मा कु वंशिका ,कु भावना, कु सपना आदि ने पुरष्कार वितरण किया। डॉ गिरीश वत्स, प्राचार्य द्रोणाचार्य डिग्री कॉलिज दनकौर के पूर्ण सहयोग मिला है। पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष ने भी पुरष्कार दिये।