Vision Live/Greater Noida
पूर्व ज़िला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी हरेंद्र भाटी बब्बल के अनुज आशीष भाटी (बंटी )तिलपता गाँव में अपनी जिम ARMSTRONG FITNESS के नाम से निर्माण किया।
ARMSTRONG FITNESS जिम का शुभारम्भ पूर्व ज़िला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी हरेंद्र भाटी बब्बल ने रिबन काट कर किया। उन्होंने कहा कि ARMSTRONG FITNESS जिम का फायदा तिलपता गांव ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के युवाओं को भी मिलेगा। आधुनिक जीवन शैली में व्यायाम, योग और जिम भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इस कार्यक्रम मे सुधीर भाटी मकोड़ा , सुदेश प्रधान,मनीष भाटी, भूपेन्द्र भाटी तिलपता आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।