BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

51 लीटर कावड:-- हतेवा गांव में हरिद्वार से 51 लीटर गंगाजल लेकर पहुंचे

Vision Live/Dankaur 
 हतेवा गांव में हरिद्वार से 51 लीटर जल लेकर  गाँव पहुंचे भोले के भक्त अंकित शर्मा का भगवान श्री राम का पटका पहनाकर स्वागत किया। बताया गया है कि मेरठ मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंकित शर्मा की कावड को चुरा लिया जो सीटीसीबी कैमरे में भी कावड ले जता हुआ दिखाई दिया था, उसके बाद प्रशासन के द्वारा उसी स्थान पर अंकित शर्मा को कावड ला कर दी और पुरे विधि विधान के साथ कावड की पूजा अर्चना कर मेरठ से रवाना किया।  आज गांव पहुंचने पर सभी ग्रामवासियों ने अंकित शर्मा का जोरदार स्वागत किया । अंकित शर्मा ने गांव के सभी मंदिरों पर जलाभिषेक  किया और अपने माता-पिता को भी गंगा जल से नहलाया।  इस मौके पर अंकित शर्मा, हरिश शर्मा ,हिमांशु शर्मा, एडवोकेट बलकिशन, छोटू ,विकास शर्मा ,हरित तिवारी मैनेजर और सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।