BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

खजूर वाले बाबा सैयद अहमद शाह कुतुब के 41 वें सालाना उर्स की तैयारियां शुरु


Vision Live/Dankaur  
दनकौर स्पोर्ट सिटी स्थित खजूर वाले बाबा सैयद अहमद शाह कुतुब के 41 वे सालाना उर्स की तैयारियां स्वतंत्रता दिवस के साथ ही शुरू हो गई है। खजूर वाले बाबा सैयद अहमद शाह कुतुब के सज्जादानसीन गुलाम बशीर अली चिश्ती साबरी समदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा लहराते हुए सलामी दी और मुल्क के अमन चैन के लिए दुआ मांगी। सज्जादानसीन गुलाम बशीर अली चिश्ती साबरी समदी ने बताया कि 41 वां सालाना उर्स 20 अगस्त 2024 की रात्रि को होगा और जिसमें मशहूर कव्वाल जाकर अपना कलाम पेश करेंगे। दूसरे दिन 21 अगस्त 2024 को कुल शरीफ होगा और दुआ कराई जाएगी।