BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईईसी कॉलेज में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह


Vision Live/Greater Noida 
आईईसी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में आज प्रतिष्ठित "प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों की विशिष्ट उपलब्धियों और योगदानों का सम्मान किया गया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर परिश्रम और समर्पण आवश्यक है। उन्होंने संस्थान के शिक्षकों की भी सराहना की, जिन्होंने छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
समारोह में 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को विशेष पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं और संस्थान का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सीएफओ अभिजीत कुमार, एक्जीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक फार्मेसी डा. भानू सागर, डीन एकेडमिक्स डा. बी सरन, मार्केटिंग हेड गुंजन भाटी, तुषार गुप्ता, दिनेश मदवाल, प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे ।