BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हाथरस सत्संग में मृतको की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने हाथरस सत्संग में मृतको की आत्मा की शांति के लिए निकाला  कैंडल मार्च 
Vision Live/Greater Noida 
 किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान के नेतृत्व में हाथरस सत्संग प्रकरण में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर कैंडल मार्च निकाला।  संगठन के कार्यकर्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन रखकर  प्रार्थना भी की।
इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर विकास प्रधान ने कहा कि हाथरस जिला प्रशासन आयोजन की सही तरीक़े से निगरानी करता और प्रशासन मुस्तैद होता तो यह घटना घटने से बच सकती थी।  । संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि सरकार को घटना की तह तक जाकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे से घटना की पुनरावृत्ति न हो।  संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि जिन्होंने अपनों को खोया है उनकी आत्मा को की शांति एवं घटना में घायल सभी जल्द से जल्द स्वस्थ हो ऐसी प्रार्थना संगठन करता है । इस मौक़े पर गोफी कोडली, संजय कसाना, कृष्ण नागर, लौकेश भाटी, विनोद मलिक, नरेंद्र भाटी, मनीष नागर, संदीप चदीला, महेश भाटी, गौरव ,अनिल कसाना ,चौधरी निक्की भाटी ,सीपी सोलंकी, मोहित नागर, सागर कसाना, अखिल भाटी ,प्रदीप भाटी ,डा वेद, मोहित भाटी ,भारत नागर, अंकित नागर ,कननू जाट, प्रमोद भाटी सहित आदि लोग मौजूद रहे ।