BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री धार्मिक रामलीला की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

Vision Live/Greater Noida 
 श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की एक बैठक  बीटा-2, मंदिर ठाकुरद्वारा में मुख्य संस्थापक  परम पूज्य  गोस्वामी सुशील  महाराज की अध्यक्षता में की गई । सबसे पहले गुरु पूर्णिमा के अवसर गुरु जी का सम्मान किया गया । श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया  विशाल दशहरा महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा की गई।  दशहरा महोत्सव 3/10/2024  अक्टूबर से लेकर 12 /10/2024 अक्टूबर को विशाल दशहरा महोत्सव का आयोजन ग्रेटर नोएडा के रामलीला मैदान ऐच्छर सेक्टर पाईं में पूरी  भव्यता के साथ में राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कलाकारों के द्वारा आयोजित की जाएगी । बैठक में सर्वश्रेष्ठ रामलीला का मंचन  की  तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर संस्था के संरक्षक पंडित जी प्रदीप शर्मा,सुशील नागर ,शेर सिंह भाटी ,अध्यक्ष आनंद भाटी ,महासचिव ममता तिवारी, ,उपाध्यक्ष पवन नागर ,श्रीमती रोशनी सिंह,सतबीर मुखिया, ,राजवीर पटवारी ,फिरे प्रधान ,वीरपाल मावी ,श्रीमती ज्योति सिंह,विक्रम डेडा ,नरेन्द्र खारी ,जयदीप चौधरी आदि सदस्यगण उपस्थित थे।