Vision Live/Greater Noida
आईईसी कालेज में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन
नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में प्रदेश सरकार की महत्वाकांशी योजना डिजीशक्ति स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 2023 पास आउट सभी कोर्सो के छात्रों को मुफ्त टेबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सीएफओ अभिजीत कुमार, एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक फार्मेसी डा. भानु प्रताप सिंह सागर एवं डीन एकेडमिक्स डा. बी शरण ने सभी छात्रो का स्वागत किया। संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश युवा इलेक्ट्रानिक गैजेटस का दुरूपयोग कर रहे हैं । जिसके कारण उनकी उत्पादन क्षमता बहुत कम हो रही है जो उनके जीवन को प्रभावित करती है इसलिये सभी युवाओ को इलेक्ट्रानिक गैजेटस का सही दिशा में उपयोग करना चाहिये अन्यथा ये देश एवं समाज के लिये गंभीर खतरा साबित हो सकती हैं।
कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर विपिन कुशवाहा ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित सभी कोर्सों के 2023 पास आउट बैच के छात्रों को प्रदेश सरकार की महत्वाकांशी योजना डिजीशक्ति के तहत मुफ्त टेबलेट वितरित किये गये । टेबलैट पाकर सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे।
संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, डीन एकेडमिक्स डा. बी शरण, सीएफओ श्री अभिजीत कुमार एवं समस्त विभागो के विभागाध्यक्षों ने छात्रों को शुभकामनायें देकर टेबलैट वितरित किये। इस अवसर संस्थान भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।