BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

खुली लापरवाही :--सूरजपुर में 27 गोवंशों की मौत करंट और जल भराव से हुई

हिंदू युवा वाहिनी की दिल्ली प्रदेश इकाई के तत्वाधान में एक ज्ञापन सूरजपुर में जिलाधिकारी को इन मांगों के संबंध में दिया गया
Vision Live/Greater Noida 
सूरजपुर की सरदार कॉलोनी फिर एक बार NPCL की लापारवाही से लोहे के विद्युत पोल में करंट आने से नंदी महाराज की दर्दनाक मौत हो गई  जिनका रात्रि में अंतिम संस्कार किया गया । हिंदू युवा वाहिनी की दिल्ली प्रदेश इकाई के तत्वाधान में एक ज्ञापन सूरजपुर में जिलाधिकारी को इन मांगों के संबंध में दिया गया।
  इस ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जल भराव और NPCL की लापारवाही से वर्ष 2022 में 19, 2023 में 5 और 2024 में अब तक विद्युत करंट से 3 गौवंशो की मृत्यु हो चुकी है l इस क्रम में अब तक जिलाधिकारी के नाम हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीश ( सोनू भैया) और प्रदेश मंत्री भाई के डी गुर्जर के द्वारा 7 ज्ञापन दिए जा चुके है जब कि गौ सेवको द्वारा भी अनेकों ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन NPCL और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के लापरवाह कर्मचारी और अधिकारी नींद से नही जाग रहे हैं । जलभराव और करंट बहुत गंभीर समस्या होने के बाद भी गौ वंशो और जनमानस के जीवन से लगातार खिलवाड़ हो रहा है l जल्द ही इस ओर अधिकारियो ने ध्यान नहीं दिया तो हम मुखमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मिलकर अपनी समस्या रखेंगे। सूरजपुर मे जलभराव का कारण कारण सड़के और नालियों का सही  न होना है, जब कि सूरजपुर इंडस्ट्रियल मार्केट भी है जिसके कारण यहां ग्राहकों की संख्या अधिक होती है ,लेकिन उन सभी को भी इस जलभराव में होकर गुजरना पड़ता है l छींटे आने से कपड़े भी गंदे हो जाते हैl हल्की बारिश से भी सड़के दिखनी बंद हो जाती है, जिसके कारण कई बार जनमानस और यहां तक की गोवंश खुली नाली में भी गिर जाते है। इस जनमानस के जीवन का कोई मोल है कि नही शायद किसी भी कर्मचारी, अधिकारी ,एमएलए, एमपी, एमएलसी ,जिला प्रशासन के पास इसका जवाब नही होगा । इसलिए सभी को अपनी ज़िम्मेदारी से  प्रयास करना चाहिए ।