BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

शिव सेना (UT B)गौतम बुध नगर के गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के कस्बा बिलासपुर में शिव सेना (UT B)गौतम बुध नगर के गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोनू गोड़ के निवास पर संपन्न हुई। जिसमें संगठन का विस्तार किया सोनू गोड़ को तहसील सदर गौ रक्षा प्रमुख, हिमांशु शर्मा को बिलासपुर गोरक्षा प्रमुख ,और चिंटू भाटी पतलाखेड़ा ,विराट भाटी जमालपुर, अंकुल भाटी देवटा ,एवं राहुल शर्मा को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर जिला गोरक्षा दल प्रमुख त्रिलोक गुर्जर नवादा ने कहा कि सभी गौरक्षक साथी तन मन से गो रक्षा एवं सामाजहित देशहित में कार्य करते रहेंगे और गोरक्षा के प्रती लोगों को जागरुक करते रहेंगे सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं ने दृढ़ संकल्प लिया की वह सभी निष्ठा पूर्वक कार्य करते रहेंगे और शिवसेना की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते रहेंगे। इस मौके पर विनीत इमलिया ,मनोज नागर ,प्रमोद पहलवान ,गौरव अमरपुर, गोविंद राजपुर, रिंकू चचुला ,विपिन तंवर, चॉइस भाटी ,आदि गौ रक्षक उपस्थित रहे।