Vision Live/Greater Noida
विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर RWA अल्फा 1 व माला बार गोल्ड कंपनी के सौजन्य से सेक्टर में काफी पौधारोपण और पेड़ वितरित किए गए और सैक्टरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने के लिए जागरूक किया जिससे पर्यावरण स्वच्छ व शुद्ध रहें।
इस अवसर पर RWA अल्फा 1 के सरंक्षक जितेंद्र भाटी, अध्यक्ष शेर सिंह भाटी ,महासचिव संजय नागर ,सचिव श्रीपाल फौजी, सचिव ज्योति सिंह व माला वार गोल्ड कम्पनी के मनोरंजन सिंह उपस्थित थे।