BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

तीसरी बार एनडीए की मोदी सरकार बनेगी, भाजपायों ने जश्न मनाया



Vision Live/Greater Noida 
भाजपा ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर स्थित पर तीसरी बार एनडीए की मोदी सरकार बनेगी। इस बात की खबर भाजपाइयों को लगी कि  एनडीए के बैठक में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिये देश के यशस्वी रक्षामंत्री   राजनाथ ने प्रधानमंत्री के रूप मे नरेन्द्र मोदी  का लोकसभा के सेंट्रल हॉल में नाम अनुमोदन किया वैसे ही गौतमबुधनगर भाजपा कार्यालय पर ख़ुशी के साथ जश्न मनाया गया। इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर के लोकप्रिय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा  की प्रचंड ऐतिहासिक जीत की ख़ुशी में भाजपा ज़िला कार्यालय पर ढोल नगाड़े पर कार्यकर्ता नाचे और लड्डू मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी को बधाई दी । जश्न के अवसर पर जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए भाजपा ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत हासिल किया और गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री लोकप्रिय सांसद  डॉक्टर महेश शर्मा की  ऐतिहासिक प्रचंड जीत के लिये मोदी जी योगी जी की जन कल्याणकारी लाभार्थी योजनाओं के साथ क्षेत्र में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के द्वारा कार्य किये गये और सभी योजनाओं को नींचे अंतिम पायदान तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि जीत के लिये क्षेत्र की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के दिन रात के परिश्रम के लिए आभार जताया और तीसरी बार प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के बनने के लिये एनडीए के घटक दलों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी , जिला उपाध्यक्ष सेवानंद शर्मा ,जिला महामंत्री मनोज गर्ग ,धर्मेन्द्र कोरी ,रवि जिन्दल ,जिला मंत्री गुरुदेव भाटी ,सत्यपाल शर्मा ,मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, बिलासपुर चेयरमैन पति संजय चेची, इन्द्र नागर ,सुनील शर्मा  कोट, मंडलाध्यक्ष महेश शर्मा ,राजीव सिंघल, दिनेश भाटी ,धर्मेन्द्र भाटी ,विमल पुंडीर, अनीता गौतम, जितेन्द्र भाटी ,सतीश गुलीया, मनोज प्रधान ,अखिलेश नागर, ज्योति सिंह ,निर्मला शर्मा ,श्यामवीर भाटी, कुमुद श्रीवास्तव, सरोज अरोड़ा, बिन्दु ,पूजा ,प्रीति बघेल ,अतुल गुर्जर, संदीप सिंघल, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।