BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यूपी में भाजपा की हार को लेकर घमासान शुरू

 योगी आदित्यनाथ को  नजरअंदाज करना भाजपा को भारी पडा: चैनपाल प्रधान
Vision Live/Greater Noida 
योगी आदित्यनाथ को नजरअंदाज करना पड़ा भाजपा को भारी।  उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को आशा के अनुरूप चुनाव परिणाम नहीं मिले। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने कहा कि देश के तमाम राजनीतिक जानकार अपने-अपने तरीके से चुनावी व्याख्या कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और उनके कार्य कुशलता को नजरअंदाज करना उनके खिलाफ  साजिश करना उत्तर प्रदेश में जनता के बीच निराशा का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने तो आरोप लगाए की भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सरकार बनने के बाद योगी को मुख्यमंत्री पद से हटा देगा।  जनता को यह बात बड़ी अखर गई कि  मध्य प्रदेश, हरियाणा जैसा यूपी में पार्टी ना कर दे और शीर्ष नेतृत्व को केजरीवाल के बयान का खंडन ना करना, टिकटो  के बंटवारे पार्टी की अंदरुनी कलह, कार्यकर्ताओं का सम्मान ने करना जनता को रास नहीं आया  और पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा ,लेकिन भाजपा के द्वारा राम मंदिर का निर्माण बाबा, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ,पश्चिम ,पूर्वांचल बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ,अवध ,बज पश्चिम में हजारों करोड रुपए की योजनाएं जनता को राश नहीं आई लेकिन अब सरकार से निवेदन है कि फ्री का राशन ,फ्री के मकान ,फ्री का इलाज, ₹2000 किसान निधि जैसी अन्य योजनाओं को बंद कर दे और सरकार किसान का पूर्ण ऋण माफी योजना युवाओं को रोजगार, शिक्षा व  चिकित्सा जैसी योजनाओं पर विचार करें । 2027 में लोगों के दिलों में जगह बनाकर पूर्ण सरकार बनाने का लक्ष्य प्राप्त करें।