Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा में तिलपता का बाईपास को सैद्धांतिक मंजूरी मिल जाने से ग्रामीणों ने खुशी जताई है। पिछले दिनों तिलपता करनवास गांव निवासी व प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य नेतृत्व में एक धरना दिया गया था । शिव मंदिर तिलपता के पास में और विभिन्न समस्याओं के साथ बाईपास का मुद्दा भी प्रमुख रूप से उठाया गया था। इस विषय में ग्रामीण सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मिले और अवगत कराया था कि जब तक 130 मी रोड से बाईपास नहीं बनेगा, गांव के लोग इस जाम से परेशान रहेगे। प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने "विजन लाइव" को बताया कि तिलपता गांव में कई -कई घंटा जाम लगा रहता है, बड़े बुजुर्ग बच्चों रोड पर नहीं कर सकते। कंटेनर की लाइन लग जाती है। इसलिए क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए बाईपास बनना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मुलाकात के दौरान बाईपास बनाने का आश्वासन दिया था और आज खुशी की बात यह है की बाईपास की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। उक्त खाता संख्या नंबर दिए गए हैं। कुछ खोदना कला के है। उन्होंने बताया कि खोदना कला और तिलपता के बीच से निकल कर यह बाईपास सीधा जीटी रोड में जाकर मिल जाएगा। यह 60 मी रोड चौड़ा होना है जब यह बन जाएगा तो हमारे गांव की समस्याएं दूर हो जाएगी और क्षेत्र की भी समस्या दूर होगी शांति मिलेगी और हमारे बड़े बुजुर्ग औरत बच्चे। आसानी से रह सकते हैं। बाईपास न होने के कारण गांव से जा रहे हैं मैन रोड पर न जाने कितनी ही दुर्घटना हुई है जिनमे में कितने ही लोग कल के काल में समा चुके हैं। आंदोलन के दौरान इन लोगों की आत्मा की शांति के लिए बीच सड़क पर ही हवन यज्ञ किया था।