BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर का आभार व्यक्त किया


Vision Live/Greater Noida 
व्यापारियों ने लूट का खुलासा करने वाली सभी पुलिस कर्मियों की टीम को सम्मान करने का भी निर्णय लिया ।
व्यापारी नेता मनोज गर्ग ने बताया तीन दिन पहले साईट 4 ग्रेटर नोएडा में हुई 9 लाख रुपए की लूट का सफल खुलासा करने के लिए साईट 4 के व्यापारियों द्वारा पुलिस कमिश्नर श्री लक्ष्मी सिंह जी का आभार व्यक्त किया गया। लूटी हुई पूरी रक़म बरामद करना एक बड़ी ही चुनौती थी। लेकिन पुलिस द्वारा घटना को सिर्फ़ 2 दिन के अंदर ही खोल दिया गया ओर रक़म बरामद की ।  इस अवसर पर व्यापारी बजरंग गोयल , मनोज गर्ग , मुकुल गोयल , रवि शर्मा , राजेश ढिंगरा, मुदित ढिंगरा आदि उपस्थित रहे।