BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विश्व पर्यावरण दिवस पर नन्हक फाउंडेशन के नन्हे मुन्नो ने दिए संदेश

Vision Live/Greater Noida 
विश्व पर्यावरण दिवस पर नन्हक फाउंडेशन के नन्हे मुन्नो ने बड़ों, समझदार एवं बुद्धिजीवियों को दिए संदेश।
 5 जून 2024 को नन्हक फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण दिवस पर आयोजित एक कार्यशाला में बच्चों ने अपनी-अपनी चित्रकला के जरिए पर्यावरण के विभिन्न रूपों को दर्शाया इसके अतिरिक्त इन बच्चों ने पर्यावरण के प्रति अपनी सीमित जानकारी के जरिए समाज को यह संदेश दिए कि अगर हम अभी भी जागरूक नहीं हुए तो स्थिति बद  से बदतर होती जाएगी।  इसका एक जीता - जागता नमूना पिछले 15 दिनों से हम सब महसूस कर पा रहे हैं ,सब कुछ भस्म कर देने की क्षमता रखने वाली गर्मी का कहर है। नन्हक फाउंडेशन के प्रेसिडेंट श्रीमती साधना सिन्हा ने कहा कि बच्चों के इन वाक्यांश एवं वीडियो के जरिए  नन्हक  फाउंडेशन की पूरी टीम समाज के सभी जागरूक जनों से यह प्रार्थना करती है की  हर व्यक्ति एक पेड़ हर वर्ष अवश्य लगाये  और न केवल  लगाये बल्कि उसकी देखभाल करने की जिम्मेवारी भी उठाएं। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें और अपने घर के कचरो को अलग-अलग छांट कर ही कचरे वाले को दे । इस अवसर पर कार्यशाला कोऑर्डिनेटर एवं समर्पित शिक्षक/ फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य एस.पी. गर्ग,फाउंडर प्रेसिडेंट साधना सिन्हा एवं  टीम  नन्हक फाउंडेशन के लोग उपस्थित रहे।