BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान (पुण्यतिथि) पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Vision Live/Greater Noida 
 जनपद गौतमबुद्धनगर भाजपा के 1030 बूथों पर जन संघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्ज़ी जी का बलिदान दिवस (पुण्यतिथि ) उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर मनाया गया। ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस पर बताया कि डॉक्टर  श्यामा प्रसाद मुखर्जी  जी का जन्म ६ जुलाई 1901 को हुआ था वो एक प्रखर राष्ट्रवादी, शिक्षाविद जन संघ के संस्थापक हम सबके प्रेरणा सोत्र एक भारत ,अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे। देश की अखंडता के लिए धारा 370 का पुरजोर विरोध किया । एक देश दो विधान नहीं चलेंगे का नारा दिया और उनका बलिदान अखंड भारत बनाने के लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर गये और वहीं पर उनकी षड्यंत्र के तहत (उनका बलिदान )हत्या कर दी गई। उसके बाद राष्ट्रवादी लोगों का नारा रहा जहाँ बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर सारे का सारा हमारा है, आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्य नरेन्द्र मोदी जी ने एक अखंड भारत के सपने को कश्मीर से धारा 370 को हटा कर पूरा किया है। आज उनके मार्ग पर भाजपा की सरकार काम कर रहीं है। इस अवसर पर मुख्यरूप से जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी,  दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग ,योगेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा, पवन रावल, सुनील भाटी, पवन नागर ,राहुल पंडित, देवा भाटी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, पंकज रावल, ज़िला मंत्री गुरुदेव भाटी, सत्यपाल शर्मा, अमित शर्मा, रवि जिन्दल ,इन्द्र नागर ,मनोज भाटी, इंदरजीत टाईगर, संजय भाटी, राजीव सिंघल, विचित्र तोमर, राज नागर ,जितेन्द्र भाटी ,अनीता गौतम ,रजनी तोमर, सुनील सोनक, राजेश शर्मा ,दिनेश भाटी आदि  भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान (पुण्यतिथि) पर  श्रद्धांजलि अर्पित की ।