BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिजली कटौती पर सूरजपुरवासियों ने एनपीसीएल को चेताया

Vision Live/Greater Noida 
 सूरजपुर विकास समिति की एक बैठक संजीता पैलेस भाटी रोड सूरजपुर में हुई । इस मीटिंग में ग्रामवासियों ने एनपीसीएल द्वारा बिजली आपूर्ति के संबंध में शिकायत की है। एनपीसीएल द्वारा बिजली कभी किसी फेस में देना कभी किसी फेस में देना। एनपीसीएल द्वारा ज्यादा बिजली की कटौती करना शटडाउन के लिए 12- 26 घंटा ले रहा है। बार-बार ट्रिप करना की शिकायतें आई। सूरजपुर विकास समिति में सर्व समिति से प्रस्ताव  पास हुआ कि एनपीसीएल के खिलाफ मोर्चा खोला जाए। शिकायत दर्ज की जाए और यदि नहीं माने तो फिर इनके रिड्रेसल डिपार्मेंट पर भी कंप्लेंट की जाए और यदि इसके बाद भी सुधार आए तो लखनऊ में इनके विद्युत विभाग में शिकायत दर्ज की जाए । सूरजपुर विकास समिति की मीटिंग में सूरजपुर के अध्यक्ष (सीए)अतुल कुमार शर्मा व उपाध्यक्ष प्रेम वीर और राजपाल कपासिया, महामंत्री हरिप्रकाश दीक्षित, अजीत कपासिया,  राकेश कुमार , जितेंद्र व समस्त कार्यकारिणी के साथ सभी सदस्यों उपस्थित थे। बैठक कुछ संबोधित करते हुए सूरजपुर विकास समिति के अध्यक्ष (सीए) अतुल शर्मा ने कहा कि एनपीसीएल द्वारा सूरजपुर के निवासियों का शोषण किया जा रहा है। बिजली में बहुत परेशान किया जा रहा है। अलग-अलग कॉलोनी की अलग-अलग लाइट करके, कभी किसी की काट देते हैं । कभी किसी की काट देते हैं। सभी में शिकायत आ रही है इन दिनों गर्मी होने के कारण और बिजली होने ना होने के कारण, लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और बीमार हो रहे हैं। लेकिन एनपीसीएल इस संबंध में बिजली की विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं करते है यदि एचपीसीएल ने नहीं सुधार किया तो इसके संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी । गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा को भी संबंध में अवगत कराया जाएगा और एक लिखित ज्ञापन दिया जाएगा।
इस मीटिंग में एक्टिव कार्यकर्ताओं को गुलदस्ता भेंट करके  अजीत कपासिया , हरि प्रकाश दीक्षित, नेगी, हरीश नागर और अन्य गणमान्य का  सम्मान किया गया। इसमे ऐसे एक्टिव कार्यकर्ता जिन्होंने किसी विशेष कार्य में विशेष योगदान दिया है।