Vision Live/ Noida
नोएडा सेक्टर 145 मे नोएडा प्राधिकरण ने लगभग 8 वर्ष पहले किसानों को 5 प्रतिशत आबादी के भूखंड आवंटित किए थे लेकिन अभी तक 5 पर्सेंट आबादी के प्लॉट का भौतिक क़ब्ज़ा नहीं मिला है। आज नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा.लोकेश एम से सेक्टर 145 के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एड.लाटसाहब लोहिया और उपाध्यक्ष सुभाष भाटी ने विकास कार्यों को लेकर दिया ज्ञापन। उपाध्यक्ष सुभाष भाटी ने कहा कि सेक्टर 145 में 2016 में सभी किसानों को आवंटन पत्र मिल चुके है ,भूखंड स्वामीयो ने रजिस्ट्री भी करा ली है लेकिन आज तक भी नोएडा अथॉरिटी ने विकास कार्य नहीं कराया है। भूखंड स्वामियों में काफी रोष है, क्योंकि इस सेक्टर में लगभग 2250 प्लॉट लगे हुए हैं,जिनका अभी तक भौतिक क़ब्ज़ा नहीं मिला है और न ही आज तक भी कोई भी विकास कार्य हुआ है । सीईओ से मुलाकात करने के बाद पता लगा कि सेक्टर 145 में गाँव बेगमपुर का माजरा लगता है, इसमें किसानो को यहां जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है, सीईओ ने DGM विजय कुमार रावल ओर CLA से वार्ता की ओर इस प्रकरण में जल्द से जल्द कार्रवाई करके सेक्टर का विकास कार्य पूर्ण कराये जाने आश्वासन दिया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष संजय चौहान, मुरारी लाल ,महासचिव नीरज चौहान सचिव सचिन शर्मा और आदि भूखंड स्वामी और मौजूद रहे ।