BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला कारागार में लगा कैंसर जाँच शिविर

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जेलर जे पी तिवारी ने बताया जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में भोर लिविंग हयूमनली फाउंडेशन द्वारा कैंसर की जाँच हेतु कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 325 पुरुष व 60 महिला बंदियों की जाँच की गई। कैम्प में ब्रेस्ट कैंसर गर्भाशय कैंसर के साथ मधुमेह , थैलेसीमिया की जाँच भी की गई । धर्मशिला नारायणा के चिकित्सकों द्वारा कैम्प में जाँच की गई। डा० सुनीता जेटली , प्रो दमन सालिया, डा० सुमेश कुमार , गौरी शंकर , रिनी व् ज़िला कारागार से जेलर जे पी तिवारी , राजीव सिंह, डा० शिवशंकर गौतम , शिशिर कांत कुशवाह आदि रहे।