Vision Live/Greater Noida
कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर राधा रानी के निवास पर भारत रत्न एवं कंप्यूटर संचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाँधी की 33वी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन मे कहा कि स्व. राजीव गाँधी आधुनिक भारत की नींव रखने वाले, युवा दिलो की धड़कन, और एक महान आत्मा थे। उन्होंने कहा कि स्व. श्री राजीव गांधी को सम्पूर्ण भारत को कंप्यूटर की ललक जगाने के जाना जाएगा और साथ ही कंप्यूटर क्रांति के रुप मे हमेशा याद किया जाएगा ।
इस अवसर पर जिला महिला कमैटी की जिला उपाध्यक्ष सीमा और मेहशर्, जिला महासचिव रेखा और आँसिया, जिला सचिव कुन्ता और आलिया तथा कार्यकर्ता शाहिद भाई आदि भी शामिल रहे और सभी ने स्व श्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।