Vision Live/Dankaur
लोक शक्ति उत्थान समिति दनकौर गौतमबुद्धनगर मे श्री बाबा मोहन राम की कृपा से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी "तपस्या की बड़ी दोज" पर बाबा श्री गुरु द्रोणाचार्य के प्रांगण में श्री बाबा मोहन राम का भव्य जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
लोक शक्ति उत्थान समिति, ॐ दिव्य ज्योति रथ, संयोजक/ मुख्य संपादक - द्रोण रथ, ग्लोबल न्यूज 24x7 ओमप्रकाश गोयल ने "विजन लाइव" को बताया कि कार्यक्रम 24 मई 2024 (शुक्रवार),ज्योति प्रज्वलित रात्रि 8:30 बजे, बाबा के धूना में ज्योति प्रज्वलित रात्रि 8:45,भव्य जागरण रात्रि 9 बजे,25 मई 2024 शनिवार,विशाल भंडारा प्रातः 10:00 बजे से प्रभु इच्छा तक, स्थान - श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण दनकौर (गौतम बुध नगर) आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक बेगराज नागर और उनके साथी कलाकार व राजस्थान से आ रहे बाबा मोहन राम मंदिर के भगत परम पूज्नीय गुरु प्रकाश भगत जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रचार सौजन्य से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया है।