BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली रैली- नरेश कौशिक

Vision Live/Jewar 
 उच्च प्राथमिक विद्यालय चकबीरमपुर में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत छात्रों व शिक्षकों ने मिलकर रैली निकाली व अभिभावकों से संपर्क किया तथा नवीन शैक्षिक सत्र 2024-25 में बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराया। उत्तर प्रदेशीय से प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर व जिला मंत्री नरेश कौशिक ने बताया कि  1 अप्रैल से नवीन सत्र प्रारंभ हो गया है, जो बच्चे 31 जुलाई तक 6 वर्ष के हो रहे हैं ,उनके नामांकन इसी  सत्र में किया जाएगा। अतः सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों का नामांकन शीघ्र अति शीघ्र विद्यालय में कराएं। स्कूल चलो अभियान की यह है रैली विभिन्न मार्गो से होकर निकल गई।
इस अवसर पर नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर व जिलामंत्री और राजीव कुमार, सुधीर कुमार, अलका, लता रानी, नीलेश कुमार, माया देवी, कुसुम लता आदि शिक्षक,  आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी स्कूल चलो अभियान की रैली में सम्मिलित हुई।