Vision Live/Greater Noida
भारतीय जनता पार्टी की पत्रकार वार्ता YMCA क्लब ग्रेटर नोएडा में (मोदी जी की गारंटी )भाजपा के संकल्प पत्र पर पत्रकार वार्ता का आयोजन जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी के नेतृत्व में किया गया। जिसमे मुख्यअतिथि के रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेन्द्र कश्यप रहे। पत्रकार वार्ता में मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों मे हर वक्त भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में कार्य किया है । 2024 संकल्प पत्र के माध्यम से भाजपा 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का रोडमैप लायी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के घोषणा पत्र के जरिये 15 लाख सुझाव प्राप्त कर भाजपा का संकल्प पत्र बना है ,जिसके विभिन्न प्रकार के मुद्दे बातों को २४ भागों में बाटा गया है । पूरे देश का विकास मोदी की गारंटी है। ग़रीब परिवारों के सेवा ,मोदी की गारंटी, मध्यम वर्ग परिवारों का विकास मोदी क गारंटी, नारी शक्ति का सशक्तिकरण युवाओं को अवसर , वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता किसानों को सम्मान मोदी की गारंटी, श्रमिक का सम्मान ,भारत को ग्लोबल मैन्यूफ़ैक्चरिंग बनाने की मोदी की गारंटी, विश्वस्तरीय इंफ़्राटैक्चर, सुशासन और मेडिकल, शिक्षा में सीटे बढ़ाई जायेंगी। खेल ,टैक्नीकल में नया कर ,स्वास्थ्य में आयुष्मान आरोग्य, मंदिर बनाकर नया भारत विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की गारंटी मोदी जी गारंटी है। भारत की इकोनॉमी को बढ़ाते हुए दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति संपन्न देश बनाना और भाजपा ने जो वादा 2014 घोषणा पत्र में किया। 2019 लोकसभा चुनाव में किया वो सब हमारी सरकार ने पूरे करने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का मूलमंत्र सबका विकास, सबका साथ, सबका विश्वास, जिस पर चलकर हमारी सरकार निरन्तर कार्य कर तीसरी बार फिर मोदी सरकार जनता को किये गये कार्यों के बल पर 4 जून को 400 पार के साथ आ रही है। वार्ता में पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ,लोकसभा प्रभारी अनिल शिसोदिया, लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा ,जिला महामंत्री मनोज गर्ग ,जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ,सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी ,कर्मवीर भाटी ,अर्पित तिवारी ,पंकज रावल, सत्यपाल शर्मा, मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा, मनोज भाटी, मनीष भाटी, अजीत मुखिया, जितेन्द्र भाटी, बिजेंद्र रावल ,बीना शुक्ला, राजेश भाटी आदि कार्यकर्ता प्रेस वार्ता के अवसर पर उपस्थित रहे।