BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

NIMMS MULTISPECIALITY HOSPITAL के द्वारा नि:शुल्क हेल्थ Check-up

Vision Live/Greater Noida 
 Greater Noida West  के जलपुरा ग्राम में दा आइडियल पब्लिक स्कूल की जलपुरा ब्रांच में Nursery से 12वी तक के बच्चों का  निःशुल्क  GK Quiz Competition हुआ। जिसके साथ- साथ NIMMS MULTISPECIALITY HOSPITAL के द्वारा नि:शुल्क हेल्थ Check-up का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। जिसमे 550 छात्रों एवम उनके माता-पिता का भी Health Check-up किया गया। जिसमे NIMMS MULTISPECIALITY HOSPITAL के प्रबंधक  राकेश कुमार ठाकुर व दा आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विजय चौहान , प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिया , शिखा  एवम दा आइडियल पब्लिक स्कूल के परवेंद्र, सूर्य प्रताप, प्रमोद कुमार, कोमल चौहान, ममता, शिखा, सुमन गुप्ता  और समस्त स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने में अति महत्वपूर्ण योगदान रहा। दोनों संस्थान दा आइडियल पब्लिक स्कूल एवम NIMMS MULTISPECIALITY HOSPITAL आगे भी ऐसे कार्यक्रम साथ मे करते रहेंगे और समाज को लाभान्वित करते रहेंगे।