BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

डॉ महेश शर्मा ने मायंचा, फ़तेहपुर, रामपुर, डाबरा, रिठोडी, अजायबपुर ,रायपुर बाँगर ,घोड़ी बछेडा ,जुनपत, मकोड़ा गांव गांवो में वोट मांगे

Vision Live/Greater Noida 
 भाजपा लोकसभा प्रत्याशी/ पूर्व केंद्रीय मंत्री /सांसद डॉक्टर महेश शर्मा  ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के दादरी विधानसभा के मायंचा, फ़तेहपुर, रामपुर, डाबरा, रिठोडी, अजायबपुर ,रायपुर बाँगर ,घोड़ी बछेडा ,जुनपत, मकोड़ा आदि गाँवों में पहुँच कर ग्रामीणों से आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी के कुशल नेतृत्व में  केन्द्र में एक बार फिर मोदी सरकार बने के उसके लिये जनसम्पर्क कर वोट माँगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों ने 10 वर्षों से सभी वर्गों के विकास कार्य करके सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास पर चलकर पंक्ति के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक विकास करने का काम किया है। क्षेत्र में एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र के लाखों लोगों को रोज़गार मिलेगा। खुर्जा पॉवर प्लांट से क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।  उन्होंने गाँव गाँव मेंअपनी जीत के लिये लोगों से आशिर्वाद लिया।  दादरी विधायक तेजपाल नागर  ने कहा कि गाँवों में गाँव के लोगों से अधिक से अधिक मतदान करके 100 प्रतिशत करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष  गजेन्द्र  मावी ,जिला पंचायत अध्यक्ष  अमित चौधरी ,पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर ,बिजेंद्र भाटी, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी ,सेवानन्द शर्मा ,दीपक भारद्वाज ,देवा भाटी, पंकज रावल, बिजेंद्र रावल, कर्मवीर आर्य, राज नागर, अभिषेक शर्मा ,कालू राम पंडित, संदीप शर्मा, विनोद शर्मा ,फतहे प्रधान ,मोजीराम नागर ,वीरेंद्र खारी, अजीत मुखिया, आनन्द भाटी ,मनोज भाटी, मनोज प्रधान, श्याम शर्मा आदि कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों ग्रामीणों से जनसंपर्क कर वोट माँगे ।