Vision Live/Dankaur
दनकौर नगर पंचायत कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन कर रंग और गुलाल की जमकर होली खेली गई।
नगर पंचायत के सभी सभासद व अधिशासी अधिकारी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने होली का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी मेल मिलाप और उमंग के साथ मनाना चाहिए । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक भैया ने कहा कि होली का त्यौहार जीवन में रंग भर देता है। खुशी और उल्लास के इस पवित्र रंगों के त्यौहार को आपसी प्रेमभाव और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। अधिशासी अधिकारी फैजल ख़ान ने कहा कि भारत विभिन्न पर्वों और त्योहारों का देश है। होली भी इनमें से प्रमुख रंग का त्यौहार है इससे संजीदगी के साथ उल्लास पूर्वक मानना चाहिए। इस मौके पर होली मिलन कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी फैजल ख़ान व सभासद हरिओम सैनी, प्रिंस कुमार और अमित कुमार ,दुष्यंत सिंह ,देविंदर सिंह ,सौरभ सागर, धरमी भाटी, मोहित दक्ष आदि सभासद गण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।