Vision Live/Noida
श्रीमती मंजू नागर द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लगभग 200 किलो खीर का नन्हे मुन्ने बच्चों को दिया प्रसाद रूप में खुशियों का उपहार। समृद्धि नागर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मंजू नागर द्वारा शिव शक्ति स्कूल के खुशहाल नोनीहाल प्यारे प्यारे बच्चों को लगभग 200 किलो दूध की खीर बनवाकर सभी बच्चों को वितरित की गई।
श्रीमती मंजू नागर के द्वारा इन प्यारे-प्यारे बच्चों को प्रसाद के रूप में महाशिवरात्रि के पावन पर्व व अपनी प्यारी सी बिटिया साक्षी के आगमन की पहली शिवरात्रि की इस खुशी में सभी प्यारे बच्चों के ईश्वर रुपी ह्रदय को आनंद से प्रफ्फुलित किया तथा प्रसाद के रूप में सभी को एक प्यार भरी खुशियां बांटी।
समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती मंजू नागर ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि जीवन में हमेशा मुझे अच्छे कर्म व अच्छी सकारात्मक सोच के लिए हमेशा मुझे समाज व देश के लिए कार्य करने के लिए अग्रसारित करें वह हमेशा ईश्वर भगवान परमात्मा अपना आशीर्वाद बनाए रखें
ओम नमः शिवाय।