Vision Live/Greater Noida
दादरी ब्लॉक के राजा राव उमराव सिंह भाटी (क्रांतिकारी) के ग्राम-कठेहरा में प्रताप सिंह क्रिकेट एकेडमी में प्रथम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच खेला गया। मुख्यअतिथि के रूप में पहुँचे भाजपा के ज़िलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी व दयाराम जाटव (प्रदेश अध्यक्ष) हिंदुस्तान आवाम मोर्चा व देवा भाटी ज़िला पंचायत सदस्य ,राज नागर ज़िलाध्यक्ष युवा मोर्चा उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट में 32 टीमो ने हिस्सा लिया। कल बादलपुर एव नोएडा के प्रथला गाँव के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया, जिसमे प्रथला की टीम ने फ़ाइनल मैच में विजयी हुई और 51000 हज़ार व ट्रॉफ़ी से सम्मानित की गई। प्रथला की टीम ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और बादलपुर की टीम के सामने 20 ओवर में 230 रन का लक्ष्य रखा, जिसमे बादलपुर की टीम 177 रन पर आलआऊट हो गई । 18 ओवर में इस मैच का प्लेयर आफ दा मैच प्रथला के रोहित यादव रहे । इस मोके पर गाँव कठेहरा के टीकम सिंह पूर्व प्रधान ,राव श्याम ठेकेदार ,सेवाराम ,करतार भाटी उर्फ़ बिल्लू भाटी ,राकेश पूर्व प्रधान मनीष भाटी बी.डी.सी.,अनिल भाटी,मनोज चोधरी भाजपा नेता,संजीव भाटी,संदीप भाटी ,दिनेश भाटी,विनोद भाटी,विकास भाटी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।