Vision Live/Greater Noida
भाजपा मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन सूरजपुर, बादलपुर, ग्रेटर नोएडा, जारचा, बिसरख मंडलों पर सम्मेलन आयोजित किये गये। सम्मेलनों में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता व जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, मंडल प्रभारी मंडलों में निवास करने वाले सभी कनिष्ठ वरिष्ट कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मंडल कार्यकर्ता ,सम्मेलन में उपस्थित रहे । ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ जीतने के लिये बूथ पर पन्ना प्रमुख के साथ बैठक करे घर घर जाकर लोगो को भाजपा सरकारों के किये हुए कार्यों के विषय में बतायें ,जो पहले 2014 व 2019 के भाजपा एजेंडा धारा 370 ,भगवान राम का भव्य अयोध्या में मंदिर का निर्माण ,सीएए ,तीन तलाक़, भारत देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है। देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर बढ़ा है । हम सबको मिलकर एक बार फिर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिये भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के लिये घर घर से वोट का आशीर्वाद लेना है । जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को हम ऐतिहासिक मतों के साथ यहाँ से लोकप्रिय प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को जितायेंगे। इस अवसर पर मुख्यरूप से लोकसभा प्रभारी अनिल शिसोदिया, सह प्रभारी केके शुक्ला ,लोकसभा सह संयोजक राकेश राणा, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, बिजेंद्र नागर, जगभूसण गर्ग, दीपक भारद्वाज ,धर्मेन्द्र कोरी ,मनोज गर्ग ,सेवानन्द शर्मा ,पवन नागर ,सतेंद्र नागर ,मंडल प्रभारी रवि जिन्दल, अध्यक्ष महेश शर्मा ,महेन्द्र नागर ,मनोज भाटी ,मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, इन्द्र नागर ,सुनील शर्मा कोट ,विचित्र तोमर ,विजय रावल ,सुनील सोनक ,सत्यपाल शर्मा, राज नागर ,बीरेंद्र भाटी ,गुरुदेव भाटी ,प्रेम प्रधान, बिजेंद्र रावल ,मनोज प्रधान, रिंकु भाटी ,अर्पणा सिंह ,अमित शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण सम्मेलन में उपस्थित रहे।