Vision Live/Greater Noida
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट के तहत संस्थान के निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता, संकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक एवं कार्यदायी संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लि0 के अधिकारी द्वारा नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन किया गया। सरकार द्वारा संस्थान के नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए रू0 21 करोड की धनराशि स्वीकृत की गयी है। निदेशक ने बताया कि अभी संस्थान से सम्बद्ध अस्पताल भवन में 60 सीटों पर बी0एस0सी0 नर्सिंग पाठयक्रम संचालित है। नर्सिंग कॉलेज का अपना अलग भवन के निर्माण के साथ ही बी0एस0सी0 पाठयक्रम की सीटों में वृद्धि के लिए आवेदन किया जायेगा। संकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक ने जानकारी दी कि भवन तैयार होने के साथ ही संस्थान में शीघ्र ही नर्सिंग परास्नातक पाठयक्रम प्रारम्भ किये जाने की कवायद शुरू की जायेगी। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य डा0 नीतू भदौरिया, उप प्रधानाचार्य डा0 सारिका सक्सैना, डा0 विकास शर्मा, डा0 ब्रज मोहन, श्री डी0के0 भारद्वाज, डा0 अंकित गुप्ता व प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लि0 के अधिकारी उपस्थित रहे।