Vision Live/Greater Noida
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर महेश शर्मा व दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने सूरजपुर चंपत कालोनीं के रासतों का लोकार्पण एवं लोगो से आर्य समाज मंदिर लोटस पार्क सोसाइटी में जनसंवाद किया और लोगो की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिये उचित कदम उठाते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य करने के लिये कहा। मुख्य अतिथि व पूर्व केंद्रीय मंत्री/ सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि आज देश दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है ये सब विश्व के लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प ऐतिहासिक कार्यों के करने, अयोध्या में भगवान राम के मंदिर, धारा 370 को हटा , जन कल्याणकारी योजनाओं से पंक्ति के अंतिम शोषित, वंचित पिछड़े तक मोदी योगी की सरकार काम कर रहीं है और जनता में उत्साह है, फिर तीसरी बार मोदी सरकार बने, उसके लिये लोगों से अपील करते हुए कहा कि गौतमबुधनगर में वोट प्रतिशत बढ़े उसके लिये चुनाव में सभी मतदान करे। विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि हमारी सरकार मोदी योगी की सरकार सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास पर काम कर रहीं है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, अभिषेक शर्मा, ज़िला मंत्री सत्यपाल शर्मा ,मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ,मंडलाध्यक्ष मनोज भाटी, महेश शर्मा, मनोज प्रधान, सुनील सोनक ,राजेश ठेकेदार, भूदेव शर्मा ,शिवकुमार आर्य ,जयदेव शर्मा लक्ष्मण सिंघल, ओमवीर बैसला ,विजय भाटी ,चन्दरपाल बैसला, केडी गुर्जर, मानकचन्द शर्मा, प्रेमवीर शर्मा, बिजेंद्र मुद्ग़ल, अनुज कौशिक, अश्वनी त्यागी ,धर्मपाल सिंह, टेकचंद शर्मा, शुभाष शर्मा ,विशाल कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रमों में जगह जगह उपस्थित रहे।