Vision Live/Greater Noida
जिला भाजपा कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर दादरी विधानसभा का जोइनिंग सम्मेलन हुआ। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील भाटी एडवोकेट समेत समाज के प्रमुख लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया, जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में सासंद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी रहे । समाज के प्रमुख आज दिनाँक 14 फ़रवरी को। दादरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विक्रम ठेकेदार की सुपुत्री डॉक्टर प्रियंका चौधरी , भाजपा पूर्व जिला महामंत्री की पुत्रवधू डॉक्टर जोशना रावल ने भी आज अपनी समर्थको के साथ भारतीय जनता पार्टी को विधिवत ज्वाइन किया । दादरी विधानसभा के करीबन 200 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का आज दामन थामा । सभी को भाजपा पटका टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा परिवार में सबका स्वागत एवं अभिनंदन है ,पार्टी सबका साथ और सबका विकास सबका विश्वास को लेकर आगे बढ़ रही है। आज देश प्रदेश में दूसरे अन्य दलों से भारी संख्या में भाजपा पार्टी जॉइन कर रहे है। विधायक तेजपाल नागर, जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने कहा कि पार्टी में आये सभी समाजसेवियों का स्वागत अभिनंदन है। इस अवसर पर मुख्यरूप से ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र भाटी, सेवानन्द शर्मा ,अभियान के दादरी विधानसभा प्रमुख रवि जिंदल, मनोज गर्ग ,धर्मेन्द्र कोरी ,राज नागर ,जसभूषण गर्ग, राहुल यादव, अमित बैंसोडिया, कर्मवीर आर्य, कपिल गुर्जर, मनीष भाटी बीडीसी, जगभूषण गर्ग ,पवन नागर ,कपिल गुर्जर ,रवि भदोरिया ,मनोज भाटी ,मनोज प्रधान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।