BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यीडा सिटी में बाबा का बुलडोजर फिर चला



Vision Live/Yeida City 
 ग्राम सबौता मुस्तफाबाद के खसरा सं0-155 एवं ग्राम रामनेर के खसरा सं0-32 व 33ख पर अवैध अतिक्रमण होते हुए पाया गया, जिसको यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा शैलेन्द्र कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी के नेतृत्व में परियोजना विभाग, भूलेख विभाग एवं डिप्टी कलैक्टर, जेवर व जेवर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने की इस  कार्यवाही मे लगभग 15000 वर्गमी० भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।