BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

तिलपता करणवास गांव के विकास को अब लगेंगे पंख

एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने तिलपता का गांव का दौरा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Vision Live/Greater Noida 
तिलपता गांव का एक प्रतिनिधिमंडल सुखबीर सिंह आर्य (प्रमुख समाजसेवी) के नेतृत्व मे मुख्य कार्यपालिका अधिकारी ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से मिला और गांव की समस्याओं के विषय में बात रखी ,जिसमें मुख्य रूप से सूरजपुर से लेकर दादरी स्टेशन तक रोड टूटा हुआ है, उसके विषय में बात की । गांव में जाम लगा रहता है जिसका मुख्य कारण नाली बनी हुई है ,वह छोटी है ,उनकी कोई सफाई नहीं होती । ठेकेदार समय पर नहीं आते अपनी बात रखी । उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और सब अधिकारियों को बुलाया । मुख्य कार्यपालक अधिकारी  ने तुरंत कहा कि रोड की फाइल तुरंत बनाई जाए और  पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर आता है और जाम लग जाता है और जो मुख्य तालाब गांव के रोड के साथ में है ,उसका पानी सीवर में रुका हुआ है वह भी रोड पर आ रहा है । मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी के निर्देश पर एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग आज मौके पर पहुंची। तिलपता गांव के विकास की मुहिम लगे हुए प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य ने बताया कि एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने दोनों तरफ की नाली देखी और तालाब भी देखा और आदेश किया की तुरंत रोड के लिए ऊपर पानी न पाए,  इसको साफ किया जाए और सीवर को खोला जाए। एसीईओ ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने रोड के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और यह जल्दी रोड सूरजपुर से दादरी स्टेशन तक बनेगा । गांव का मुख्य तालाब उसके सौंदर्य करण के बारे में बात हुई, उसके लिए भी बोला है और बाईपास के लिए बात रखी है।उन्होंने उसके लिए कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, जमीन जो गांव की मुख्य समस्या एक और थी 1999 के बाद में जो जमीन अधिग्रहण हुई थी उसको आज तक 6% प्लॉट नहीं मिली थी उसके विषय में भी तुरंत फाइल चलाई गई है । जल्दी ही प्लॉट बनने का वादा किया गया। गांव की कई समस्याएं थी उन पर भी विचार हुआ। लेकिन मुख्य समस्या सूरजपुर से दादरी स्टेशन तक की रोड की थी इसके विषय में हमने काफी चर्चा की है और वह जल्दी बना चालू हो जाएगा। इस अवसर पर  प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख समाज सेवी सुखबीर सिंह आर्य सुदेश प्रधान  रईस राम भाटी , संजय भाटी आदि ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।