BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में कैंसर के विषय पर सेमिनार



Vision Live/Greater Noida 

 बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल के सभागार में कैंसर के विषय पर एक विशाल सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार मे भारत के अलग-अलग प्रदेशों के कैंसर विशेषज्ञों ने कैंसर की बीमारी के इलाज पर आयुवेदिक, हौम्योपैथिक तथा एलोपैथिक में अभी तक हो चुकी ,रिसर्च तथा नई दवाओं की खोज के बारे मे जानकारी दी । इन सभी विशेषज्ञों ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा कैंसर के इलाज में एकीकृत चिकित्सा पद्धति की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला । इस सेमिनार में डा.ॅ पूर्णिमा शुक्ला, (होम्योपैथिक कैंसर विशेषज्ञ-दिल्ली), डॉ. संदीप सत्यदेव रॉय (एम.डी. कैंसर विशेषज्ञ-नासिक), डॉ. जगदीश बसकरन (ऑनकोलोजिस्ट-चैन्नई), डॉ. साराह मॉन्ज (ऐनेस्थेटोलोजिस्ट- स्विट्ज़रलैंड), डॉ. ज्यूबिन (मुम्बई), ने अपनी प्रस्तुति दी । 

इस सेमिनार में बैक्सन कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र व छात्राएं, दिल्ली एवं एन.सी.आर. क्षेत्र के होम्योपैथिक चिकित्सक गणों ने भाग लिया । सेमिनार के उद्घाटन समारोह में बैक्सन ग्रुप के चैयरमैन डॉ. एस.पी.एस. बक्शी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।